छात्रा खुशी साहू को मिला इसरो सेंटर का मौका 

छात्रा खुशी साहू को मिला इसरो सेंटर का मौका 

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा : ग्राम तुमगांव(छुरा) में स्थित संस्थान इंडियन पब्लिक हाई स्कूल में कक्षा सातवी में अध्यनरत खुशी साहू पिता देवशरण साहू ग्राम खड़मा ने जैसे ही ' ऑल इंडिया एन.एस.ओ. टेस्ट' मे 6 रैंक हासिल किया तो हर जगह से शुभमानाओं की होड़ सी लग गई। सभी लोग खुशी साहू की सराहना कर रहे हैं और साथ ही इस बात की खुशी भी जाहिर कर रहे हैं कि बालिका ने अपने प्रथम प्रयास में ही वह मुकाम हासिल कर लिया है जिसके लिए कइयों को पता नहीं कितने प्रयास लगते है।

इस ऑनलाइन टेस्ट में खुशी साहू ने जो ख्याति प्राप्त की हैं उसके बदले से उन्हे 'इसरो सेंटर' जाने का भी मौका मिला है और साथ ही पुरुस्कार स्वरूप 'एचपी' गैजेट भी प्रदान किया जाएगा।

बालिका की इस उपलब्धि पर उनके पालकों का कहना है कि उन्हे खुशी की काबिलियत पर शुरू से ही भरोसा है और उसने उनके भरोसे को इस उपलब्धि से सही साबित भी किया है।

सभी पालकों के साथ- साथ सभी शिक्षकों ने भी खुशी साहू की इस उपलब्धि पे उन्हे ढेरो शुभकामनाएं दी हैं।

जिसमें प्रीतम साहू (संस्थापक), रेवेंद्र दीक्षित (प्राचार्य), श्रीमती प्राची साहू (प्रबंधक), सुरेश साहू, नंदेश्वरी साहू, सोनिया सोनी, मंगलादेवी राजपूत, हेमलता पटेल, पद्मनी साहू, प्रेरणा साहू, मानसी ध्रुव, रागिनी यादव, यमुना नेताम, दिशा साहू, सुशीला साहू, उषा यादव, सैलेंद्री साहू, कीर्ति पटेल, मोनिका यादव, मोनिस्का यदु, मुस्कान चंद्राकर, मनोज साहू, गिरीश साहू, सुजीत साहू, राजेश साहू, बिरेंद्र साहू, सपन वैसनाव, डिगेश बघेल आदि प्रमुख रहे।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments