राजनांदगांव : महावीर सन सिटी परिवार में पूरे वर्ष के और शहर के बहुप्रतीक्षित महापर्व गणेश चतुर्थी मनाने की भव्य तैयारी ऊर्जावान अध्यक्ष भाई आनंद चोपड़ा के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से चल रही है,जिसका बेसब्री से इंतजार सन सिटी के सभी वर्गों को रहता है,
ग्यारह दिन तक मानों सन सिटी में भव्य मेला लगा हो ऐसा प्रतीत होता है।
सर्वप्रथम बुधवार 7 सितंबर को दोपहर 3 बजे सन सिटी स्थित क्लब हाउस से बाजे गाजे,ढोल की थाप के साथ भव्य शोभा यात्रा निकलेगी जो पूरे सन सिटी भ्रमण करते हुए गणेश मंडप पहुंचेगी, शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत किया जायेगा, शाम 5.30 बजे स्थापना पूजा तथा आरती होगी,जिसमें मुख्य यजमान अशोक नीलू अग्रवाल परिवार होंगे, इसी दिन रात्रि 8 बजे से कार्यक्रम की ओपनिंग सेरेमनी इंटरटेनमेंट कान्हा, रचित,प्रथम,शुभम ग्रुप के द्वारा होगी, प्रतिदिन सुबह,शाम पूजा व आरती होगी जिसमें रोज अलग अलग परिवार बैठेंगे।
रोजाना रात्रि 8 बजे से एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी जिसमें 8 ता. को बॉलीवुड थीम फैशन शो होगा जिसके प्रभारी कीर्ति अग्रवाल,देविका मानेक,निशा डागा, साक्षी पहाड़े होंगे, 9 ता. को शानदार धन वर्षा हाऊजी रखी गई है इसके प्रभारी सुशील व कृष्णा माहेश्वरी होंगे, इसके बाद कीर्ति अग्रवाल, गीता डागा, नीलू अग्रवाल,किरण खोटले के द्वारा मनोरंजन के कार्यक्रम कराये जायेंगे।
10 ता.को धमाकेदार म्यूजिकल अंताक्षरी होगी जिसके प्रभारी श्रद्धा पांडे,रितिका पांडे तिवारी,दीप्ति बिंदल, व कान्हा शर्मा होंगे,
इसी कड़ी में 11 सितंबर को श्री गणेश जी को छप्पन भोग लगेगा एवं महापूजा तथा आरती होगी,छप्पन भोग हेतु प्रभारी शांता जी माहेश्वरी,राखी मलानी, नीलू अग्रवाल,पिंकी माहेश्वरी,पूजा बक्शी हैं,इसके पश्चात महा रास गरबा का आयोजन होगा जिसके प्रभारी देविका,मानेक,रूपा कोटक, प्रगति साहिता,प्रिया भोजानी,योगेश कोटक,मनीष साहिता,कीर्ति भोजानी होंगे।
12 ता. को मोम & मी, फादर & मी डांस का अनोखा शो होगा जिसके प्रभारी विभा गुप्ता,अर्पिता जेठानी, उन्नति जैन,रुचि श्रीवास्तव,मनीषा देवांगन होंगे, 13 सित. को अमिताभ बच्चन का महा शो ग्रैंड मस्ती KBC होगा जिसके प्रभारी रूपाली गांधी,ट्विंकल चोपड़ा,तान्या अग्रवाल, व कान्हा होंगे।
14 ता.को कॉमेडी नाइट्स रखी गई है जिसके प्रभारी दीप्ति बिंदल,नीलम सोनी,जसप्रीत कौर,ट्विंकल व कान्हा होंगे।
15 सितंबर को राहुल कोठारी व विशाल शर्मा द्वारा रॉक एन रोल विथ एडवेंचर गेम्स कराया जायेगा, 16 ता.को एक नया कार्यक्रम बॉलीवुड नाईट होगा जिसके प्रभारी दीप्ति बिंदल,पिंकी माहेश्वरी,रितिका तिवारी, राहुल कोठारी होंगे।
उत्सव के ग्यारहवें दिन 17 ता. को सुबह 9 बजे से हवन पूजन तथा आरती के पश्चात दोपहर 12 बजे से महाप्रसादी भोजन होगा।
दोपहर ठीक 2 बजे से श्री गणेश जी का विशाल विसर्जन जुलूस सन सिटी भ्रमण करते हुए धुमाल के साथ निकलेगा जो शिवनाथ नदी जायेगा,
श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव को भव्य एवं सफल बनाने में अध्यक्ष आनंद चोपड़ा के साथ कार्यकारी अध्यक्ष सुशील माहेश्वरी,सचिव दिलीप गोलछा, कोषाध्यक्ष राजेश डागा कार्यक्रम संयोजक अतुल चोपड़ा,अशोक अग्रवाल के साथ विनय गोयल,प्रवीण गुप्ता तथा महावीर ग्रुप के चेयरमैन भाई विनोद बोहरा के साथ ही पूरी कार्यकारिणी की टीम लगी हुई है।
श्री गणेश चतुर्थी पर्व हेतु पूजा प्रभारी में राजेश डागा,गोविंद मलानी, ओमप्रकाश पोरवाल, सारंग पहाड़े व राजेश गुप्ता अग्रहरि हैं जो विगत वर्षों से सेवा दे रहे हैं,प्रतिदिन रात्रि हाई टी की व्यवस्था सचिव दिलीप गोलछा, राजेश सोनी उपहार,विनय गोयल लालू सांखला व टीम द्वारा देखी जायेगी, मूर्ति स्थापना तथा विसर्जन जुलूस की व्यवस्था सन सिटी कैरम क्लब व सन सिटी बैडमिंटन ग्रुप द्वारा देखी जायेगी।
आशीर्वाद मंडल सन सिटी सीनियर सिटीजन ग्रुप है जिनका मार्गदर्शन सतत प्राप्त होता है,समस्त जानकारी पीआरओ मनीष साहिता,योगेश कोटक द्वारा दी गई है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments