सत्ता पक्ष खामोश क्यों ?
राजनादगांव :राजनादगांव आए दिन वाल्व में खराबी से पानी की सप्लाई बाधित हो रही है कोई भी सप्ताह ऐसा नहीं की जल आपूर्ति में बाधा नहीं हो रही है।
समय पर लोगो को पीने का पानी मिल रहा है टंकी पूरी तरह से भर नही पा रही है शहर अधिकांश क्षेत्रों पर आधा घंटा भी सप्लाई नहीं है।
हालात बद से बदतर होती जा रही है जब से निजी हाथों में मोहरा प्लांट को दिया गया है जल आपूर्ति की स्थिति और खराब होती जा रही है कई जगहों पर अमृत मिशन का कार्य अपूर्ण है उसके बाद भी ठेकेदार से निगम ने बिना जनप्रतिनिधि की अनुमति से अपने आधिपत्य में कैसे लिया स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की क्या सहमति थी अमृत योजना उनके कार्यकाल में शुरुवात की गई उनकी सत्ता वापसी होते ही निगम ने अपने कब्जे में लिया विधायक जी का क्षेत्र है मैं समझता वे अतिशीघ्र संज्ञान में निष्पक्ष जांच के लिए कमेटी गठित करेगे २३० करोड़ों की राशि की योजना का मामला है ताकि परेशान जनता को जल संकट से निजात मिलेगी।
Comments