स्वास्थ्य केंद्र छुरा में स्वास्थ्य संबंधी अनियमितता को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 

स्वास्थ्य केंद्र छुरा में स्वास्थ्य संबंधी अनियमितता को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा में विभिन्न प्रकार की समस्याओं के उचित समाधान को लेकर आज अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद एवं समाज सेवकों व विशेष पिछड़ी भुंजिया एवं कमार जनजातियों एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में छुरा नगर स्थित बस स्टैंड के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

जिसमें प्रमुख तीन बिंदुओं पर अपील की गई - 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा की स्थापना बाद से अब तक तकनीकी स्वास्थ्य जांच एवं उच्च उपचार हेतु सुविधा उपलब्ध नहीं है जैसे डॉक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ, सोनोग्राफी मशीन, ब्लड स्टोरेज की आवश्यकता, 2. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा में पदस्थ सेवारत डॉक्टर और नर्स स्टाफ के सभी प्रकार गतिविधियों में व्यापक सुधार करते हुए उचित आदेश निर्देश की नितांत आवश्यकता है एवं स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान पहुंचने वाले मरीजों एवं परिजनों से बर्ताव संतोष प्रद नहीं होने के परिणाम स्वरुप क्षेत्र के कमार, भुंजिया, गोंड़ एवं पिछड़ा वर्ग के आम नागरिकों में नाराजगी व्याप्त है उपचार हेतु उपलब्ध सुविधा से संबंधित संपूर्ण गतिविधियों पर मूलभूत सुधार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्देश्य अनुसार गरिमा को बनाए रखना, 3. गत दिनों पूर्व छुरा नगर स्थित निजी अस्पताल में मैनपुर क्षेत्र के ग्राम कुल्हाड़ी घाट निवासी आदिवासी महिला की उपचार के दौरान मौत एवं निजी अस्पताल छुरा में ही फिंगेश्वर क्षेत्र की पथरी निवासी विशेष पिछड़ी जनजाति कमार गर्भवती महिला की शिशु की उपचार के दौरान मौत हो गई थी जिसमें गहन जांच हो एवं उक्त दोनों घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा की व्यवस्था में सुधार की नितांत आवश्यकता है।

    इन तीनों बिंदुओं पर महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम धरना स्थल पर छुरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है।

   वहीं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद एवं समाज सेवकों व अन्य गणमान्य नागरिकों के द्वारा कहा गया कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया तो आगे यह धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय स्तर पर करने हम बाध्य होंगे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments