समर्थ अभियान साइबर जागरूकता का दिखा ग्रामीणों में असर

समर्थ अभियान साइबर जागरूकता का दिखा ग्रामीणों में असर

 

खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई :पुलिस अधीक्षक खैरागढ-छुईखदान-गंड़ई (छ0ग0) श्री त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के विरूध्द की गई त्वरित कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चलाये जाने वाले समर्थ अभियान साइबर जागरूकता का कार्यक्रम दिनांक 04.09.2024 को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में वृहद रूप से जन जागरूकता अभियान चलाया गया था जिसका प्रभाव ग्रामों में दिखा ग्रामीणों के द्वारा तुरंत धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पकड़कर पुलिस को दिये सूचना जिस पर से प्रार्थी संकलेश कुमार पिता हिसादार कंवर उम्र 33 साल साकिन गाड़ाडीह थाना छुईखदान ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अमित पिता रवि पांडे ग्राम बरगाही राजनांदगांव द्वारा ट्रेक्टर लोन में छुट दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर 3200 रूपये ले लिया है कि रिपोर्ट पर आरोपी अमित पांडे पिता रवि पांडे उम्र 32 साल साकिन बरगाही थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के विरूध्द थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 261/2024 धारा 318 बीएनएस पंजीबध्द कर आरोपी अमित पांडे को दिनांक 05.09.2024 को गिरफ्तार कर, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपी के द्वारा अन्य थाना क्षेत्रों में कई जगहों पर ग्रामीण जनों से इसी तरह से धोखाधड़ी किया गया है।   

 उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक बी0आर0 सिन्हा, आर0 355 शिशुपाल साहू, आर0 1610 रामेश्वर जंघेल, आर0 623 सुशील साय पैंकरा, आर0 1591 प्रकाश सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments