खैरागढ़ 07 सितंबर 2024//प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम- जनगन) योजना के तहत द्वितीय चरण में लाभार्थी संतृप्ति शिविर छुईखदान विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत समनापुर के बंजारपुर में आयोजित किया गया था। जिसमे समनापुर के साथ-साथ आश्रित ग्राम बंजारपुर, बैगासालहेवारा, दल्ली, परसाही और गोलरडीह के बैगा हितग्राही लाभान्वित हुए। कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर बैगा हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत समनापुर में आयोजित शिविर में आधार कार्ड के लिए 14, श्रम कार्ड के लिए 13, जाति प्रमाण पत्र के 57, पी एम किसान निधि के लिए 07, राशनकार्ड के 02, सुकन्या समृद्धि योजना के 11, वन पट्टा के लिए 54 आवेदन और केसीसी के लिए 03 आवेदन प्राप्त हुए, वहीं सिकल सेल के 84 लोगों का जांच किया गया।
ज्ञात हो कि बैगा आदिवासी जनजाति के लोगों को शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मेगा इवेंट एवं आईईसी कैम्पन का आयोजन जिले के विभिन्न गांवों में किया जा रहा है.
Comments