श्री सिद्धिविनायक अंबे धाम में 10 दिनी भंडारा के साथ मनेगा गणेश उत्सव शुरू

श्री सिद्धिविनायक अंबे धाम में 10 दिनी भंडारा के साथ मनेगा गणेश उत्सव शुरू

राजनांदगाव : शहर की विशिष्ट परंपरा के अनुसार गणेश उत्सव की तैयारी व्यापक तौर से की जा रही है। इसी कड़ी में श्री सिद्धिविनायक अंबे धाम मंदिर जनता कॉलोनी लखोली में समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार 10 दिवस तक भंडारा आयोजित करके प्रथम पूज्य देवता का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है। 

समिति के अध्यक्ष संजय सरोदे और उपाध्यक्ष गप्पू सोनकर (पार्षद वार्ड क्रमांक 31 ) ने समवेत तौर से बताया कि इस मंदिर में वर्ष भर समय-समय पर विशेष आयोजन होते रहते हैं। फिर तो श्री सिद्धिविनायक अंबे धाम में गणेश उत्सव का कहना ही क्या? जनता कॉलोनी ही नहीं आसपास के श्रद्धालुओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। आज 7 सितंबर गणेश चतुर्थी से शुरू हुए। गणेश उत्सव की अनंत चतुर्दशी तक धूम रहेगी। प्रतिवर्षानुसार इस बरस भी 10 दिन तक हर शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक भंडारा प्रसादी का महा आयोजन होगा। सुबह शाम नियमित आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। मंदिर को विशेष ढंग से सजाया गया है। गणेश उत्सव को अविस्मरणीय बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सचिव मोहन सिंह राजपूत संरक्षणगण, महेश अग्रवाल, राजेंद्र लड्डा, टी आर ठाकुर, राजेंद्र श्रीरंगे, मोहन सिंग राजपूत, नवीन जैन, दीपक जैन, अलोक श्रीवास्तव, तिलाराम ठाकुर, किशोरी पारख, मन्नू शुक्ला, झनक राजपूत, राकेश सरोदे, निक्कू पाण्डेय, गवरव सोनकर, सोनू सोनकर, उभेलाल सोनकर, हरिश श्रीरंगे, दिनेश साहू, बृजेश श्यामकर और उभेलाल सोनकर सहित सदस्यगण भिड़े हुए हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments