राजनांदगाव: गायत्री प्रज्ञा पीठ भेड़ीकला में भारतीय संस्कृति एवं परंपरा अनुरूप मुख्य अतिथि जिला समन्वयक राजनांदगाव जयप्रकाश सिंहा व केसीजी जिला समन्वयक प्रभात कुमार साहू के हाथों शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर 18 शिक्षकों का तिलक लगाकार, गायत्री मंत्र पटि्टका व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया ।
सम्मानित होने वालों में से .नि .प्राचार्य डी. आर . साहू, से .नि .व्याख्याता हीरा दास साहू, रूप राम साहू,से.नि. प्र. प्रा. सोनू राम साहू, से . नि .प्र .पा. गोपाल राम साहू, प्र.पा.भेष कुमार साहू, प्र.पा .माखनलाल देवांगन, प्र . पा .रामकिसुन देवांगन, से .नि.शिक्षक शोभा राम देवांगन, प्र . पा. परदेशी राम साहू, प्र. पा.मुकेश देवांगन, प्र .पा .जितेंद्र कुमार साहू, शिक्षक शीला सोनी, भोज कुमार गंजीर,जय प्रकाश सिन्हा,ढाल सिंह साहू, गौकरण वासु, महेन्द्र देवांगन आदि शामिल है। इस अवसर पर सालिक राम साहू, भरत देवांगन,, भुराज देवांगन,प्रेमलाल साहू,डा. देवेंद्र साहू,कन्हैया दास, मंगल दास, गुंजन ,पार्वती ,प्रज्ञा ,राजेश ,सेजल, दिनेश देवांगन, ताराचंद वर्मा , सूर्य प्रकाश साहू आदि उपस्थित थे।
Comments