बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल, पुरंदर मिश्रा के सरकार को पत्रों से भाजपा के झूठे दावे उजागर
राजनांदगांव : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु उदय मिश्रा ने भाजपा शासन की कार्यशैली पर बड़े सवाल उठाते हुए कहा है की पिछले 9 महीनों में भाजपा शासनकाल में प्रदेश की लचर व्यवस्थाओं से ले कर सरकार वादाखिलाफी तक हर एक मुद्दे पर आवाज उठाई है और यह हमेशा कहा है की यह सरकार अयोग्य है व रिमोट कंट्रोल से चलती है और आज कांग्रेस के दावों को सिद्ध करने व मोदी की गारंटी को झूठा साबित करने स्वयं भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल, पुरंदर मिश्रा जैसे कद्दावर नेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तीनों नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कंपनियों द्वारा कार्टेल बना कर सीमेंट का दाम 50 रुपए बढ़ाए जाने का विरोध किया है व लूट बताया है, व स्वयं घोषणापत्र समिति के संयोजक रहे सांसद विजय बघेल ने छ. ग. कर्मचारी - अधिकारी फेडरेशन की मांगों का समर्थन करते हुए कहा है की मोदी की गारंटी के नाम से जो वादे भाजपा ने किए थे वो पूरे नही किए हैं, विधायक पुरंदर मिश्रा पत्र के माध्यम से स्वयं रायपुर में बेहद बढ़ चुके अपराध की बात कही है इन सब से यह स्पष्ट हो चुका है की छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार प्रदेश चलाने में असफल साबित हुई है और यह बात अब तो विपक्ष के साथ उनके खुद के बड़े नेता कह रहे हैं इसलिए जरूरत है की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश की स्तिथि पर त्वरित रूप से संज्ञान लें और अगर कुछ नही कर सकते तो इस्तीफा दें ।


