अवैध शराब बिक्री पर पुलिस चौकी तुमडीबोड की सख्त कार्यवाही

अवैध शराब बिक्री पर पुलिस चौकी तुमडीबोड की सख्त कार्यवाही

     

 राजनांदगांव:  पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग सर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा सर तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक सर के मार्ग दर्शन में अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस पर पुलिस चौकी तुमडीबोड द्वारा आज दिनांक 07/09/2024 को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति अवैध रूप से ग्राम आलीखुटा नहर नाली के पास शराब बिक्री कर रहा है कि सुचना पर गवाहों की उपस्थिति में रेड कार्यवाही कर एक मटमैले रंग के थैला में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहे मुकेश सिंह राजपूत पिता अनंत नारायण उम्र 43 वर्ष निवासी टेडेसरा थाना सोमनी हाल मुकाम ग्राम आलीखुंटा पुलिस चौकी तुमडीबोड से विधिवत् कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से एक मटमैले रंग के थैला में रखे 16 पौवा 20-20 डिलक्स व्हीस्की शराब कुल 2880 बल्क लीटर कीमती 2080/रु. एवं बिक्री रकम 200/रु. कुल जुमला 2280/रु. को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा 34(1) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया तथा आरोपी के विरूद्ध पृथक से धारा 170/126, 135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल निरूद्ध किया गया। 

 उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरी. कैलाश चंद्र मरई, म.प्र.आर. 846 चंद्रकली कंवर, आर. थलेश देशमुख की सराहनीय भुमिका रही।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments