केसी दास थाना प्रभारी गिधौरी का अवैध कारोबारियों पर रौद्र कहर लगातार जारी, स्कूटी के साथ गांजा तस्कर चढ़ा गिधौरी पुलिस के हत्थे

केसी दास थाना प्रभारी गिधौरी का अवैध कारोबारियों पर रौद्र कहर लगातार जारी, स्कूटी के साथ गांजा तस्कर चढ़ा गिधौरी पुलिस के हत्थे

केसी दास थाना प्रभ

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: ऑपरेशन विश्वास" के तहत पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के कड़े निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में केसी दास थाना प्रभारी गिधौरी के एक्शन मूड वाली नेतृत्व के द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। गिधौरी थाना प्रभारी केसी दास के नाम से अपराधियों में खौफ का माहौल लगातार बना हुआ है ।आपको बताते चलें कि स्कूटी वाहन के माध्यम से गांजा की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिधौरी थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में पकड़ने में सफलता हासिल हुआ है ।

गौरतलब हो कि मुखबिर सूचना पर *दिनांक 07.09.2024 को थाना गिधौरी से निरीक्षक के.सी.दास, सहायक उप निरीक्षक गोकुल पटेल, प्रधान आरक्षक पीलाराम, आरक्षक रामलाल, विजय मिलन, राजू लकड़ा एवं राकेश पाटले की पुलिस टीम द्वारा गिधौरी-सारंगढ़ सड़क मार्ग में ग्राम घटमड़वा में नाकाबंदी कर एक संदिग्ध स्कूटी वाहन को रोका गया। 

इस दौरान स्कूटी में एक व्यक्ति शेख इरफान सवार था। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा *स्कूटी वाहन एवं उसमें सवार व्यक्ति शेख इरफान का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपी शेख इरफान के पास रखे बैग से कुल 07 पैकेट में बंधा* अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात स्कूटी में मिले *गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 07 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया* जिसे विधिवत जप्त किया गया है। *उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹70,400 है। साथ ही आरोपी से स्कूटी वाहन क्रमांक CG10 5315 एवं एक मोबाइल को भी जप्त किया* गया है। कि प्रकरण में थाना गिधौरी में 20 B NDPS एक्ट के तहत अपराध क्र. 184/2024 पंजीबध्द कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी- शेख इरफान उम्र 22 वर्ष निवासी बरेला थाना जरहागांव जिला मुंगेली






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments