गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: कसडोल विधानसभा के तहसील लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत सरखोर कक्षा11वी का दिव्यांग छात्र मुकेश पटेल अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू ,ट्राई सिकल के आभाव में छात्र मुकेश को विद्यालय में आने में रोजाना तकलीफो से होता है सामना, मगर मजबूरी और पढ़ाई से भविष्य तक का सफर से जो रिश्ता है उन्ही की खातिर मजबूर दिव्यांग छात्र हर चुनौती को मात देते विद्यालय नियमित आ रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें स्वचलित ट्राई सिकल नहीं मिल पाना सरकार के तमाम दावे और आश्वासन इस गरीब छात्र के लिए महज दावे और सपने के बीच में ही दम तोड़ता हुआ दिख रहा।गरीब दिव्यांग छात्र के माँ बाप के पास इतना रुपये नहीं है कि वह अपने बच्चे के लिए बैटरी चलित ट्राइसिकल खरीद पाए ,दो वक्त की रोटी कमाने में परिवार का जीवन जैसे तैसे चल रहा ऐसे में छात्र के शिक्षक शिक्षिकाओ के अलावा छात्र स्कूली मित्रगण, गॉव के ग्रामीण एवं परिवार भी चाहता है कि कोई तो दिव्यांग मुकेश पटेल की सुध लेता कोई तो उनकी मजबूर बच्चे को ट्राइसिकल दिलाता कोई तो उनकी सन्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जिला के कलेक्टर दीपक सोनी तक पहुचाए, उनके माता पिता ने हमारे न्यूज़ चैनल के माध्यम से कहा है कि उनकी फरियाद जिला कलेक्टर दीपक सोनी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जरूर सुनेंगे।वहीं छात्र मुकेश पटेल ने गोलू कैवर्त जिला संगठन प्रभारी श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ बलौदाबाजार के समझ अपनी समस्या को रखते हुए जिला कलेक्टर से निवेदन करते बैटरी चलित ट्राइसिकल की मांग किये गए हैं।
Comments