सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस कार्यक्रम संपन्न

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस कार्यक्रम संपन्न

 

डोंगरगढ़: सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, डोंगरगढ़ में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी मनोज मरकाम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम, योग गुरु डीसी ऐडे, सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक कन्हारगांव हेमंत साहू, अध्यक्ष सरस्वती शिक्षा समिति सुनील जैन, प्रकाश चौरडिया, अविनाश ब्राह्मण, पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती वैशाली देशकर, प्राचार्य प्रकाश यादव, प्रधानाचार्य जागेश्वर लाल निषाद, मनीष सोनी, पूर्व छात्र संघ विभाग संयोजक आदि मंच मंचस्थ थे। उपस्थित अतिथियों के द्वारा पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। विद्यालय के भैया बहनों ने शिक्षक दिवस से संबंधित गीत, कहानी, कविता, भाषण आदि प्रस्तुत किया। अनुविभागीय अधिकारी मनोज मरकाम ने माता को जीवन का प्रथम गुरु बताया एवं शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम ने डॉक्टर राधाकृष्णन जी को महान शिक्षाविद् एवं दार्शनिक कहा। विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश यादव ने शिक्षक दिवस का महत्व समझाया एवं सदैव शिक्षकों का सम्मान करने की बात कही। कार्यक्रम का आभार सुनील जैन व कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य शैलेश साहू ने किया एवं उपस्थित अतिथियों को श्रीफल एवं शाल द्वारा सम्मानित करके सभी आचार्य और दीदियों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार द्वारा सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य सुरेश वैष्णव, थैलेश साहू, वीर सिंह यादव, धर्मेंद्र गोमस्ता, विनोद ताम्रकार, सुशील यादव, ज्योतिष यादव, देवी सिंह ठाकुर, उत्तम नागमोते, ओम प्रकाश महोबिया, नरेश सिन्हा, अमित शुक्ला, विशेष साहू, प्रदीप सिन्हा, सौरभ फूले, डीगेश साहू, गणेश वर्मा, श्रीमती कीर्ति दफेदार, एस राव, स्मृति पांडे, रेवती वर्मा, झुंपा मंडल, त्रिवेणी मंडल, पल्लवी दीदी, कौशल्या वर्मा, प्रीतिबाला वैष्णव, चंद्रिका यादव, माया वशिष्ठ, ज्योति शर्मा, प्रिया भारती, योगेश्वरी निषाद, योगिता नागोते, निशा नागमोते, ममता सोनवानी, हिमांशु इंदुलकर, मोनिका वाकले सहित अन्य उपस्थित थे। 

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments