आदतन अपराधी चाकू लहराते दबोचा गया

 आदतन अपराधी चाकू लहराते दबोचा गया

 

राजनांदगाव :पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के मार्गदशन में थाना क्षेत्र में फरार आरोपी गिरफ्तारी वारंटी, स्थायी वारंटी एंव अवैध शराब जुआ सटटा के विरुद्ध व भणेश पर्व के मद्देनजर कार्यवाही के निर्देशन पर थाना बसंतपुर इंचार्ज प्रभारी श्री नरेश कुमार सार्वा द्वास टीम गठित कर लागातार थाना क्षेत्र में भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर दिनांक 08-09-2024 को आरोपी प्रदीप पटेल स्व० जोहन पटेल उम्रा 22 निवासी रानी सागर पारा, राजनांदगांव थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव (छ०म०) का रहने वाला अपने घर के सामने रानी सागर पास में अपने हाथ में लेकर आने-जाने वाले लोगों को डराने धमकाने पर उनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्यवाही कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में बी- 09 पेट्रोलिंग स्टाफ, प्र0आर0 592 राजेश परिहार, आरक्षक 1412 राजेश बंदेश्वर आरक्षक 1155 रामचरण साहू की भूमिका सराहनीय रही।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments