विस स्‍पीकर डॉ. रमन ने शहर का कायापलट किया :किशुन यदु

विस स्‍पीकर डॉ. रमन ने शहर का कायापलट किया :किशुन यदु

 

राजनांदगांव: स्‍टेट बैंक की मुख्‍य शाखा को दिग्विजय स्‍टेडियम में स्‍थानांतरित किए जाने के निर्णय को सराहनीय बताते हुए नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने पूर्व मुख्‍यमंत्री व विस स्‍पीकर डॉ. रमन सिंह का आभार व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा कि, स्‍थानीय विधायक होने के नाते विगत 16 वर्षों में डॉ. रमन सिंह जी ने शहर का कायापलट किया है। उन्‍होंने सतत रुप से अपनी भागीदारी बनाए रखी और शहरवासियों की सुविधाओं और संसाधनों की उपलब्‍धता को लेकर कार्य किया। 

नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि, कामठी लाईन में संकरे मार्ग में स्‍टेट बैंक की मुख्‍य शाखा के संचालन से खाताधारकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब सभी वर्ग के लोगों को बड़ी राहत जल्‍द मिलेगी। उन्‍होंने बताया कि, पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी के दूरदर्शी विचार पर दी गए निर्देश का क्रियान्‍वयन जिला प्रशासन ने किया। उन्‍होंने स्‍टेट बैंक को दिग्विजय स्‍टेडियम में जगह उपलब्‍ध कराने का प्रस्‍ताव देते हुए यहां बैंक की शाखा का संचालन का प्रस्‍ताव दिया था। 

बैंक के अधिकारियों ने इस सुझाव पर अपने उच्‍च कार्यालय से सहमति मांगी थी। अंतत: बैंक प्रबंधन ने 3 लाख 10 हजार रुपए मासिक किराए पर दिग्विजय स्‍टेडियम में शाखा के संचालन के लिए हामी भर दी। इस निर्णय से दिव्‍यांगों, सेवानिवृत अधिकारी, वरिष्‍ठ नागरिक सहित सभी वर्गों को बड़ी राहत मिलेगी। कामठी लाईन में पहले माले में बैंकिग का कार्य होता था जहां पहुंचने के लिए लिफ्ट भी नहीं थी। उस पर बेहद तंग जगह में पार्किंग की समस्‍या भी बनी रहती थी। व्‍यस्‍तता के दिनों में कामठी लाईन में बार-बार जाम की स्थिति बन जाती थी। 

यदु ने कहा कि, बड़ा विषय है कि स्‍टेडियम समिति को इससे प्रति माह लाखों रुपए की आवक होगी जिससे स्‍टेडियम में खिलाडि़यों की सुविधाओं को विस्‍तार मिलेगा। यहां एक बड़ी पार्किंग और अन्‍य सुविधाओं के साथ बैंक की शाखा बेहतर तौर पर संचालित हो सकेगी। इस राहत भरे फैसले को शहरवासी सराह रहे हैं। पूर्व मुख्‍यमंत्री व विस स्‍पीकर डॉ. रमन सिंह जी ने एक बार फिर नगर के विकास को नया आयाम दिया है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments