एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन में नाबालिग बालिका को बरामद करने में मिली सफलता

एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन में नाबालिग बालिका को बरामद करने में मिली सफलता

 

खैरागढ़: पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला केसीजी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डे (रा.पु.से.)एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले (रा.पु.से.)के मार्गदर्शन में गुम नाबालिग बच्चों की बरामदगी हेतु "ऑपरेशन मुस्कान" अभियान चलाया जा रहा है जिसमे संबंध में जिला के सभी थाना प्रभारीयो को नाबालिग बच्चों की बरामदगी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने दिशा निर्देश दिया गया है जिसके तारतम्य में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 08/09/2024 को उसकी नाबालिग बहन उम्र 17 वर्ष घर से बिना बताए कही चली गयी है पता तलाश करने पर नही मिली है जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर कही ले गया है की रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 397/2023 धारा 363 भादस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मामला नाबालिग बालिका से संबंधित संवेदनशील मामला होने से विवेचना हेतु महत्तवपूर्ण दिशा निर्देश देकर नाबालिक बालिका को शीघ्र बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया था जिसके परिपालन में वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में नाबालिग बालिका की लगातार पता तलाश किया जा रहा था विवेचना दौरान सूत्र सूचना के आधार पर निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी खैरागढ़ के नेतृत्व में टीम बनाकर दिनांक 08/09/2024 को अवयस्क पीड़िता को आरोपी सोन निषाद के कब्जे से जरौधा तखतपुर जिला बिलासपुर से बरामद किया गया पश्चात बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से बयान कराया गया अवयस्क बालिका के अनुसार आरोपी सोन निषाद के द्वारा पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले जाकर घर मे रखकर दुष्कर्म करने की पुष्टि होने पर मामले में धारा 366 क, 376(2) (ढ ) भा.द.स. धारा 04,06 पॉक्सो एक्ट 2012 जोड़ी गयी आरोपी को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया जिस पर आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी सोन कुमार निषाद पिता संतराम उम्र 21 वर्ष निवासी जरौधा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से आज दिनांक 08/09/2024 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय अपर सत्र न्यायालय खैरागढ़ में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में उनि बिलकिस बेगम ,आर.करन वर्मा , आर.मनी वर्मा , म.आर. मनभा मार्को की महत्तवपूर्ण भुमिका रही ।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments