राजनांदगांव:दिनांक 09 से 19 सितम्बर 2024 तक जलांधर (पंजाब) में आयोजित जूनियर बालक नेशनल हॉकी प्रतियोगिता हेतु राज्य कि जूनियर बालक हॉकी टीम छत्तीसगढ एक्सप्रेस में राजनांदगाव से जलांधर के लिए दिनांक 08.09.2024 को रवाना हो गई ।
छ.ग. हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी व महासचिव, मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त चैंपियनशिप में चयनित खिलाडियो का चयन विगत दिनो अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित प्रशिक्षण शिविर से किया गया है। जिसमें से उत्कृष्ट खेल के प्रदर्षन के आधार पर 18 खिलाडीयों का चयन उक्त प्रतियोगिता के लिए किया गया।
राज्य की जूनियर बालक हॉकी टीम का पहला मैच दिनांक 10 सितम्बर 2024 को हॉकी मध्यप्रदेश के साथ खेला जायेगा।
उक्त चैंपियनशिप राज्य की जूनियर बालक हॉकी टीम में षामिल खिलाड़ीयों में आदित्य कुमार, पुष्पेन्द्र कुशवाह,विष्णु यादव, अभिजीत श्रीवास, अश्विन कुजुर, मोहम्मद सोयब, करण साहू देवेन्द्र कुमार यादव, गौरव यादव, रितिक यादव, साहिल खाखा, पियुष धीवर, संदीप ठाकुर, जितेन्द्र तांडी, जीतू हेमला, मोहित नायक, प्रकाश पटेल,हर्ष साहू, अनीश अहमद कोच व अनुराज श्रीवास्तव मैनेजर के रूप में शमिल है।
Comments