राजनांदगाव: आज दिनांक- 09.09.2024* को गणेश उत्सव, विश्वकर्मा पुजा एवं इद ए मिलाद त्यौहार को लेकर थाना परिसर डोंगरगढ़ में एसडीएम श्री मनोज मरकाम, एसडीओपी़ श्री आशीष कुंजाम एवं थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेन्द्र वर्मा द्वारा शंाति समिति का बैठक आहुत किया गया जिसमें डोंगरगढ़ शहर के गणेश उत्सव समिती, झांकी उत्सव समिती के सदस्यगण, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधियों एवं सर्व समाज के पदाधिकारीेगण उपस्थित हुये। बैठक में गणेश उत्सव, विश्वकर्मा पुजा एवं इद ए मिलाद त्यौहार को लेकर विभिन्न मुद्दांे पर चर्चा की गई एवं चर्चा दौरान मीटिंग में उपस्थित हुये सम्मानित नागरिकों से सुझाव प्राप्त कर, आवश्यक दिशा-निर्देश देकर शांति पूर्वक साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखते हुये बिना किसी लड़ाई-झगड़ा, बिना मारपीट, बिना हुड़दंग किये अपना-अपना त्यौहार/उत्सव मनाने की अपील की गई है।
Comments