गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: नगर पंचायत कसडोल में संचालित पीएमश्री उत्कृष्ट विद्यालय में शासन की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी में अध्ययनरत हिंदी/अंग्रेजी माध्यम में कुल 54 बालिकाओ को निशुल्क सायकल, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा वितरण किया गया। तत्सबंध में सदस्य तेजस्वी साहू ने शासन की योजना को सराहा और कहा की बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करते हुए सुदूर क्षेत्र से विद्यालय आने में छात्राओं को आवागमन साधन न मिलने से आगे की पढ़ाई न करने मजबूर हो जाती थी जिसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने ये योजना लाकर सभी छात्राओं के चेहरों में खुशी लेकर आई और आज सभी छात्राएं मुस्कुराते हुए सायकल के साथ विद्यालय आ रहे हैं,सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा की खूब पढ़ो,और आगे बढ़ो, इस कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के सदस्य अभिजीत श्रीवास,देवीदास मानिकपुरी,बसंत श्रीवास साथ ही विद्यालय के प्राचार्य संतोष वर्मा व स्टाफ उपस्थित थे।
Comments