गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर शिक्षा सत्र 1994 ,95 के पुराने विद्यार्थियों द्वारा मिलन समारोह कार्यक्रम 08/09/2024 ,रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की सफल बनाने आवश्यक सामग्री ,मंच की साज सज्जा, नाश्ते,चाय, भोजन व्यवस्था,देखरेख,मार्गदर्शन आदि प्रबंधन मे महत्ती योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता डा नारायण प्रसाद निषाद, सरपंच ग्राम पंचायत भवानीपुर का साल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर * *सामाजिक सेवा सम्मान** से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी पुराने समय के छात्र छात्राए, बच्चे,एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे
Comments