परमेश्वर राजपूत, छुरा : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव आज रसेला क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने कनसिंघी छात्रावास का औचक निरीक्षण करते हुए अधीक्षक को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए साथ ही हाईस्कुल,हायर सेकेण्डरी व प्राथमिक शाला का निरीक्षण करते हुए मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी जांच करते हुए बारिश के दिनों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। वहीं छात्रावास और स्कुलों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें निदान का आश्वासन भी दिया।
तत्पश्चात वे ग्राम रसेला के छात्रावास का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं रसेला में नवाखाई महोत्सव में शामिल हुए जहां आदिवासी समाज एवं ग्राम प्रमुख व ग्रामीणों के द्वारा उनका आत्मीय स्वागत व सम्मान किया गया। वहीं मंच से संबोधित करते हुए सभी को इस पर्व को अपने परंपरा के अनुसार सम्पन्न करने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। एवं इस अवसर पर उन्होंने वृद्धजनों को साल श्रीफल भेंटकर सम्मानित भी किया।
वहीं इस महोत्सव के अवसर पर यहां एक अलग पहचान देखने को मिला जहां आदिवासी समाज के साथ इस महोत्सव में मुस्लिम समुदाय व अन्य समाज प्रमुखों ने भी भाग लिया और उनके द्वारा भी आदिवासी समाज के बुजुर्ग, महिला एवं अन्य लोगों का साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी समाज इकट्ठा होकर इस महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि मुझे यहां एक अलग ही रूप इस महोत्सव में देखने को मिला जहां हिन्दू, मुस्लिम और अन्य समाज के लोग सभी एक साथ मिलकर इस महोत्सव को सफल बना रहे हैं ऐसे ही इस क्षेत्र में और ग्राम रसेला में आप सभी की एकता और अखंडता बना रहे और मैं पुनः इस आयोजन के लिए ग्राम वासियों और क्षेत्र वासियों को बधाई देता हूं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक के साथ आदिवासी समाज के पदाधिकारी एवं मुस्लिम समाज प्रमुखों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
