गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार:विगत 31 अगस्त से जो छात्र लगातार न्यूज़ चैनल ,अखबारों सहित न्यूज़ वेबसाइट पोर्टल में सुर्खियों में छाया रहा वह छात्र दिव्यांग मुकेश पटेल राम कुमार पटेल की बात कर रहे हैं जो दोनों पैर से 80 प्रतिशत दिव्यांग हैं ।वह छात्र जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के लवन तहसील विकास खण्ड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत सरखोर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कक्षा11वी कला संकाय का छात्र है।जो विगत कई वर्षों से अपने दोनों हाथों के सहारे चलकर स्कूल आना जाना करते आ रहे हैं जिन्हें बैटरी चलित ट्राइसिकल नहीं मिलने से घोर तकलीफो का सामना करना पड़ता था। उनकी समस्या को अभी तक किसी ने गंभीरता से नहीं लिया था लेकिन उसी विद्यालय में पदस्थ शिक्षक योगेंद्र सोनवानी मामले की जानकारी गोलू कैवर्त जिला संगठन प्रभारी पत्रकार कल्याण संघ बलौदाबाजार के जानकारी में लाया तब पत्रकार गोलू कैवर्त ने मानवता का परिचय देते हुए अपने लेख से अखबार, चैनल एवं न्यूज़ साइट के माध्यम से लगातार मामले को उठाए रहा जिसके परिणाम स्वरूप यहाँ जानकारी प्राप्त हो रहा है कि कलेक्टर दीपक सोनी ने भी गरीब दिव्यांग छात्र के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सार्थक पहल का काम कर उन्हें बैटरी चलित ट्राइसिकल प्रदान किये गए हैं आपको बताते चलें कि बलौदाबाजार के संवेदनशील कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दिव्यांग मुकेश कुमार पटेल को मोटराईज्ड ट्राई सिकल प्रदान किया। उन्होंने मुकेश को ट्राईसिकल मिलने पर शुभकामनायें देते हुए अच्छे से पढ़ाई करने कहा। मुकेश ने ट्राईसिकल मिलने पर कलेक्टर व शासन - प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार माना।मुकेश को कलेक्टर की उपस्थिति में ट्राइसिकल प्रदान किये गए हैं।मुकेश ने ट्राइसिकल मिलने पर अपनी खुशी को जाहिर कर बताया कि अब उन्हें स्कूल आने जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी, नहीं अब स्कूल के शिक्षक गाड़ी में बिठाकर छोड़ने जाएंगे,आगे मुकेश ने कहा कि ट्राइसिकल के सहारे उनके हर सपने होंगे साकार।इस दौरान उप संचालक समाज कल्याण अरविन्द गेडाम एवं विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments