जिला अस्पताल को एसबीआई के सीएसआर से मिला स्ट्रेचर, व्हील चेयर और पंखे, मरीजों की बढ़ेगी सहूलियत

जिला अस्पताल को एसबीआई के सीएसआर से मिला स्ट्रेचर, व्हील चेयर और पंखे, मरीजों की बढ़ेगी सहूलियत

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: कलेक्टर दीपक सोनी की उपस्थिति में मंगलवार को जिला अस्पताल बलौदाबाजार को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की मुख्य शाखा द्वारा सी.एस.आर योजना के अंतर्गत 5 व्हीलचेयर,5 स्ट्रेचर व 20 सीलिंग पंखा प्रदाय किया गया। भोपाल मंडल नेटवर्क 3 के महाप्रबंधक रामकुमार तिवारी व मुख्य प्रबंधक देवेंद्र कुमार दुबे ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी एवं सिविल सर्जन डॉ के. के. टेम्भूरने को यह सामग्री सौंपी ।

इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने भारतीय स्टेट बैंक बलौदाबाजार की मुख्य शाखा व अम्बेडकर शाखा के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा शासकीय चिकित्सालय को जो सामग्री प्रदान की गई है वे बहुत उपयोगी है जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा । बैंक का यह कार्य सराहनीय है। अपेक्षा है कि आगे भी ऐसा सहयोग मिलता रहेगा। जिला अस्पताल में सुविधाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। जिले वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने प्रयास किया जा रहा है। बैंक के महाप्रबंधक रामकुमार तिवारी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक अपने सामाजिक सरोकार के तहत इस तरह के जनहित के कार्य हमेशा से करते आ रहा है और स्थानीय शाखा के माध्यम से जब भी कोई मांग हम तक आती है उसका त्वरित क्रियान्वयन हमारे द्वारा किया जाता है। आगे भी हम जनहित के कार्य करने हेतु तत्पर रहेंगे।

इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक एएमसीसी जयंत तापेदार, उप महाप्रबंधक आलोक रंजन,सहायक महाप्रबंधक सत्येंद्र कुमार सिंह,मुख्य प्रबंधक सुबोध तिवारी,दीपक वर्मा अम्बेडकर शाखा प्रबंधक सोनम कुमारी,मुख्य प्रबंधक देवेंद्र कुमार दुबे,जिला अस्पताल से डॉक्टर अशोक वर्मा,अस्पताल सलाहकार ममता गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments