राजनांदगांव :लगता है जिले में डायरिया जैसे जानलेवा संक्रमण बीमारी जल्दी पीछा नहीं छोड़ेगी। बरसात में कई गांव में इस तरह का प्रकोप होने के बाद गांव डुंडेरा में इस तरह की बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा विस्थापित टंकी और उनके द्वारा बिछाए गए पाइपलाइन माध्यम से ग्राम पंचायत द्वारा की जा रही जल आपूर्ति व्यवस्था में गंभीर स्थिति देखने को मिल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार नल के पानी के साथ प्रायः प्सभी घरों में केंचुए सहित अन्य कीड़े कंकड के साथ गंदा पानी आ रहा है। आलम यह है कि बाल्टियों और गुड़ियों में मछलियां भी आकर समा रही है। इस बात को लेकर ग्रामीण जब सरपंच को व्यवस्था सुधारने की बात करते हैं तो साफ इनकार कर देते हैं कहते हैं कि मेरा कार्यकाल समाप्त होने वाला है अब आगे जो भी सरपंच बनेगा वहीं यह सब काम करेगा। गंदा पानी को लेकर ग्राम ग्डुंडेरा के ग्रामीणों में रोष व्यप्त है। जानकारी के अनुसार लगभग 8 से 10 दिनों सहित आज तक गंदा पानी नलों से आ रहा है। जिसे ग्रामीण लोग गंदा पानी को पीने को मजबूर है।
Comments