खुज्जी: विधानसभा क्षेत्र-77 खुज्जी के अंतर्गत ग्राम हालेकोसा एवं आश्रित ग्राम कोलिहाटोला विकासखंड छुरिया तथा ग्राम पंचायत घोरतलाव आश्रित ग्राम बाघनदी में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का माननीय लोकप्रिय विधायक श्री भोलाराम साहू जी ने दौरा किया।क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण दौरान प्रभावित ग्रामीणों से विस्तृत जानकारी लेकर मौके में उपस्थित तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत छुरिया शिल्पा देवांगन, राजस्व निरीक्षक,पटवारी तथा सचिव को तत्काल राहत, भोजन व्यवस्था एवं शीघ्र मुआवजा प्रदान करने तथा प्रभावितों को सुरक्षित स्थान में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। विधायक श्री साहू जी ने ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.इस दौरान राजू सिन्हा कार्यवाहक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुरिया, विपिन यादव जनपद सदस्य, धनंद कोठारी घोरतालाव सरपंच, नेतराम साहू हालेकोसा, नेमीचंद साहू, तुलाराम साहू, दुखवा राम पटेल, बिट्टू भाटिया बागनदी तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।
Comments