प्रधानमंत्री स्व निधि के लंबित ऋण प्रकरणों का निराकरण करने आयुक्त ने बैंकर्स की ली बैठक

प्रधानमंत्री स्व निधि के लंबित ऋण प्रकरणों का निराकरण करने आयुक्त ने बैंकर्स की ली बैठक

 

 

राजनांदगांव 10 सितम्बर : नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत संचालित डे-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार घटक प्रधानमंत्री स्व निधि अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण प्रकरणो का निराकरण करने निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बैंकर्स की बैठक ली। 

  आयुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में बैंकर्स से कहा कि शासन द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत निगम सीमाक्षेत्र के 3051 वेंडर्स को विभिन्न बैकों के माध्यम से तीन स्तर में अधिकतम 10 हजार, 20 हजार एवं 50 हजार रूपये का ऋण देने लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के विरूद्ध 2800 वेडर्स द्वारा विभिन्न सीडीएस में आवेदन किया गया। जिसमेें बैको द्वारा 1740 वेडर्स को ऋण प्रदान किया जा चुका है, शेष आवेदन बैकों में वितरण हेतु अभी भी लंबित है। उन्हांेने बैंकर्स से कहा कि शेष स्वीकृत 166 प्रकरणों में दो दिवस के अंदर कार्यवाही कर ऋण वितरण करे, इसके अलावा 406 लंबिन प्रकरणांे को भी स्वीकृत कर ऋण देने की कार्यवाही करे।

 आयुक्त श्री गुप्ता ने बैंकर्स से ऋण देने में किसी प्रकार की परेशानी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निम्न वर्ग के लोग जिनके द्वारा फेरी लगाकर या छोटा मोटा व्यवसाय कर, गुजर बसर किया जाता है, उन्हे आर्थिक संबल प्रदान करने शासन द्वारा प्रधानमंत्री स्व निधि योजना प्रारंभ किया गया है। शासन मंशा अनुरूप हमें योजनांतर्गत नियमानुसार उन्हें व्यवसाय करने ऋण प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि आप सभी बैंकर्स अपने अपने अपने बैक में लंबित ऋण प्रकरणों का निराकरण करे, ताकि वेडर्स को इसका लाभ मिल सके। बैठक में सहाकय लेखा अधिकारी श्री राकेश नंदे, शहरी आजीविका मिशन के मैनेजर श्री मोरिस जॉर्ज, लीड बैंक आफिसर सहित 25 बैंकर्स तथा सामुदायिक संगठक उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments