डॉ. रमन के प्रयासों से स्टेट बैंक जल्द आएगा दिग्विजय स्टेडियम :राजेन्द्र गोलछा

डॉ. रमन के प्रयासों से स्टेट बैंक जल्द आएगा दिग्विजय स्टेडियम :राजेन्द्र गोलछा

 

 

राजनांदगांव : जिला भाजपा के महामंत्री राजेन्द्र गोलछा ने डॉ. रमन सिंह के प्रयासों से भारतीय स्टेट बैंक अपने पुराने जगह से जल्द दिग्विजय स्टेडियम आएगा। उन्होंने राजनांदगांव के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की राजनांदगांव की मुख्य शाखा कामठी लाइन की एक बिल्डिंग में प्रथम तल पर लंबे समय से कई असुविधा के चलते संचालित हो रही है। अब इसका स्थानांतरण सर्व सुविधा युक्त जगह दिग्विजय स्टेडियम में जल्द आएगा।

श्री गोलछा ने आगे कहा कि कामठी लाइन में एक प्राइवेट जगह पर संचालित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में पार्किंग और कैश वैन खड़े होने की समुचित व्यवस्था नहीं है। अति व्यवस्थम इस मार्ग पर कैश वैन खड़े होने से और ग्राहकों की मोटर गाड़ियां खड़ी होने से आवागमन बाधित होता है। बैंक के नीचे भूतल तल में व्यावसायिक प्रतिष्ठान संचालित है। प्रथम तल में संचालित बैंक तक पहुंचाने के लिए रैम्प की सुविधा नहीं है। खड़ी खड़ी सीड़िया है। जिससे विकलांग बीमार आसक्त पेंशन भोगी वृद्ध ग्राहकों को चढ़ने उतरने में भारी असुविधा होती है।

बैंक का स्टाफ भी ग्राहकों की इस पीड़ा को समझ रहा है। मगर उच्च स्तरीय कार्यवाही के बिना बैंक का स्थानांतरण रुका हुआ था। अब डॉ. रमन सिंह के प्रयासों से कलेक्ट्रेट के पास दिग्विजय स्टेडियम में जल्द हो जाने से ग्राहकों को भारी सुविधा होगी।

डॉ. रमन सिंह की इन प्रयासों के लिए इरफान शेख उनका आभार व्यक्त करते हुए बैंक के समस्त ग्राहकों को शुभकामनाएं दी है और कहां है कि दिग्विजय स्टेडियम जैसी जगह पर स्टेट बैंक की मुख्य शाखा खुल जाने से खाता धारी की संख्या भी बढ़ेगी।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments