डोंगरगढ़:प्रकृति विज्ञान शिक्षण यात्रा संस्था की ओर से राज्य के समस्त जिलों से उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को राज्य अलंकरण 2024 सम्मान साक्षरता दिवस के अवसर पर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, जगदलपुर में दिया गया। समारोह में शिक्षा क्षेत्र, नवाचार, प्रकृति संरक्षण, विज्ञान प्रचार-प्रसार, स्वच्छता, स्वास्थ्य, कला-संस्कृति, समाजसेवा, महिला सशक्तिकरण, रूढ़िवादी, अंधविश्वास, निर्मूलन, जनजागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाले शिक्षकों को शामिल किया गया। विद्या साहू प्रधान पाठिका शासकीय प्राथमिक शाला चिद्दों को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी गतिविधि को शामिल कर उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर बच्चों के भविष्य संवारने हेतु शिक्षा रत्न सम्मान से नवाजा गया। शिक्षिका द्वारा 15 वर्षों तक वनांचल क्षेत्र शासकीय प्राथमिक शाला बांसपहाड़ में अपनी सेवा देकर राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया।
Comments