डोंगरगढ़: क्षेत्रीय विधायक हर्षिता स्वामी बघेल 12 सितंबर दिन गुरुवार को क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी। इसी कड़ी में सुबह 11.30 बजे क्षेत्र के ग्राम चिखलादाह में विधायक के हाथों विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण और दोपहर 12.30 बजे ग्राम पांडादाह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा रखी गई बैठक में शामिल होगी। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे से वे ग्राम पांडादाह में जनदर्शन के माध्यम से जनता की मांग और समस्या से अवगत होगी।