खैरागढ़ 11 सितंबर 2024:जिले में सोमवार रात से हो रही बारिश के मद्देनजर कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने आज सुबह से ही जिले के विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने शहर के जलभराव वाले इलाकों का दौरा कर आम जनता से संवाद भी किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने खैरागढ़ शहर के इतवारी बाजार, बस स्टैंड पिपरिया पुल तथा ढिमरिन कुंआ, छुईखदान शहर, दनिया पुल, धारिया सहित अन्य कई इलाकों का किया निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को आम जनता को जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने आम जनता से संवाद कर बारिश को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने और बाढ़ की स्थिति में नदी और नाले को पार नहीं करने की अपील की। साथ ही अधिकारियों को बाढ़ वाले इलाकों में सावधानी हेतु सूचना पटल और जरूरी स्थानों पर बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहकर कार्य करने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण करने भी निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस के जवानों को आम नागरिकों को पुल में पानी भराव की स्थिति पुल न पार करने आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
Comments