अम्बागढ़ चौकी :सांस्कृतिक भवन टाउन हॉल नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी में श्री रितेश मेश्राम जी उपाध्यक्ष नगर पंचायत अं.चौकी द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह दिवस में विधानसभा क्षेत्र-खुज्जी के माननीय लोकप्रिय विधायक श्री भोलाराम साहू जी सम्मिलित होकर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर उपस्थित सभी शिक्षकगणों एवं सेवानिवृत शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनायें दिए तथा श्री साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि "शिक्षक हमारे जीवन के लिए एक प्रकाश स्तंभ है, जो हमें ज्ञान और बुद्धिमत्ता की ओर ले जाते हैं, जिससे हम जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं। विधायक भोलाराम साहू ने आगे कहा कि शिक्षक हमारे समाज के नींव के पत्थर हैं उनकी मेहनत, समर्पण और मार्गदर्शन के बिना देश का भविष्य उज्जवल नहीं हो सकता। मैं सभी शिक्षकों को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं।इसी क्रम में मान.विधायक श्री भोलाराम साहू जी एवं श्री रितेश मेश्राम जी तथा अतिथियों के द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों एवं माननीय राष्ट्रपति तथा राज्यपाल द्वारा सम्मानित शिक्षकों व विभिन्न संस्थाओं से आए हुए शिक्षकगणों का पुष्पगुच्छ, श्रीफल, साल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस समारोह के दौरान श्रीमती विद्या रमेश ताम्रकार अध्यक्ष नगर पंचायत, डीईओ श्री कोसरिया जी,विकासखंड जिला शिक्षा अधिकारी श्री धीवर जी, राजू सिन्हा कार्यवाहक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुरिया, श्रीमती साधना सिंह पार्षद, अशोक वर्मा पार्षद, श्रीमती कोलयारी पार्षद, विजय यादव पार्षद, अशोक वर्मा पार्षद, श्याम सुंदर लाटा, सुशील द्विवेदी, श्री शुक्ला उदघोषक, संतोष पाण्डेय, माहिर शिद्दकी, सरला श्रीरागे, हेमलता श्रीवास्तव, श्री विनायक, रमेश ताम्रकार, आर. बी. सिंह, हीरालाल ठाकुर, पूरन कुंजाम, विजय ठाकुर एवं स्वामी आत्मानंद व अनेक शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएं तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता व नागरिकगण उपस्थित थे।
Comments