राजनंदगांव : शहर में कोतवाली पुलिस सामाजिक अपराधों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों अवैध शराब जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है साथ ही गणेश पर्व के दौरान शहर के चैक चैराहो, शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में शांति व्यवस्था बनाये रखने असमाजिक तत्वों पर सतत् निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में 10 व 11 सितंबर 2024 को सार्वजनिक स्थान पर आरोपी अनिल साहू पिता हीरा साहू उम्र 25 वर्ष साकिन लखोली सरकारी कुआं चैक थाना कोतवाली, तरूण देवांगन पिता देवनाथ देवांगन उम्र 31 वर्ष साकिन सरकारी कुआं चैक लखोली थाना कोतवाली, शेख दुर्रानी पिता शेख शैलानी उम्र 30 वर्ष साकिन अटल आवास पेण्ड्री थाना लालबाग जिला, ओमप्रकाश सिंग पिता मोहन सिंग उम्र 31 वर्ष साकिन अटल आवास पेण्ड्री थाना लालबाग शराब के नशे में मदहोश मिलने जिससे आम लोगों को नागवार गुजरने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्यवाही की गई। थाना क्षेत्र के संगम चैक तुलसीपुर में अवैध रूप से सट्टा लिखने की मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर रूद्रसिंह पिता स्व0 गुलाब सिंह उम्र 42 वर्ष साकिन संगम चैक बसंतपुर थाना कोतवाली के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 610 रूपये जप्त कर छ0ग0 जुआं प्रतिशेध अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्यवाही की गई। आज 11 सितंबर 2024 को घटनास्थल पुलिस चैकी के पास लखोली में आरोपी गोविंदा ठाकुर पिता जोहन ठाकुर उम्र 23 साल निवासी जैतखाम चैक के पास लखोली थाना कोतवाली अपने पास एक धारदार चाकू रखा है जो किसी बड घटना को कारित कर सकता है कि सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकु जप्त किया गया एवं गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया । जेल वारंण्ट प्राप्त होने पर जिला जेल दाखिल किया गया। आरोपी आदतन अपराधी है। पूर्व में आरोपी के खिलाफ नकबजनी के 02 प्रकरण में जेल जा चुका है साथ ही मारपीट के 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर चालानी कार्यवाही एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है जो अभी हाल ही में माह अगस्त 2024 में जेल से छुटा है। शहर के भीड़भाड़ व भीतरी इलाके में अनावेदक शिवा यादव पिता बहल यादव उम्र 35 वर्ष साकिन महादेव नगर गौरी नगर थाना कोतवाली द्वारा 10 सितंबर 2024 को एवं अनावेदक रत्नेश सिंह ठाकुर पिता भगत सिंह ठाकुर उम्र 24 साल साकिन ब्राम्हण पारा दिग्विजय काॅलेज चैक थाना बसंतपुर द्वारा आज 11 सितंबर 2024 को पुलिस की उपस्थिति में उत्पात मचाने व समझाने पर नहीं मानने से धारा 170/126, 135 (3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिवबंधात्मक कार्यवाही कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। आगे भी शहर में शांति व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, सउनि0 इसराफील खान, प्र0आर0 जी0 सीरिल कुमार, संदीप चैहान, आरक्षक प्रदीप जायसवाल, कुश बघेल, किशन चन्द्रा, नरेन्द्र प्रजापति थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
Comments