खैरागढ़ :संगीत नगरी खैरागढ़ में आई बाढ़ के बाद जिपं. उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्या जाना व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया उल्लेखनीय है कि शहर के ईतवारी बाजार, आम्बेडकर वार्ड, धरमपुरा, व तुरकारीपारा पहुँचकर श्री सिंह ने बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुँचे जहां बाढ़ पीड़ितों ने श्री सिंह को बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी बता दें कि शहर के नीचले स्थानों में बाढ़ का पानी घुसा था जिसके बाद प्रशासन की मुस्तैदी के चलते प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों में ठहरने व खाने की व्यवस्था की गई है व कही कोई जानमाल की हानि नही हुई है गौरतलब है कि बाढ़ आने के बाद से ही श्री सिंह लगातार खैरागढ़ व छुईखदान एसडीएम से सम्पर्क बनाये हुए है कल भी विक्रांत सिंह के प्रयास से ग्राम धनंगांव मे पानी की बीच धार मे फंसे 27 लोंगो को sdrf की टीम बुलाकर निकाला गया तथा सुरक्षा टीम भी तैनात किए गए हैं इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, नगरपालिका अध्यक्ष गिरजा चन्द्राकर, विकेश गुप्ता, आलोक श्रीवास, प्रकाश सिंह, सूर्यदमन सिंह, कमलेश कोठले, रूपेंद्र रजक, विनय देवांगन, मोनिका रजक, राजेश देवांगन, नंद चन्द्राकर सहित प्रशासन की टीम उपस्थित थे।
Comments