परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद: एकता परिषद प्रयोग समाज सेवी संस्था के तात्वाधान में ग्राम पंचायत हरदी के ग्राम कासरबाय में फिल्ड विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य रूप से अतिथि के रूप में युरोप से मैगी बहन,युरी भाई, रमेश शर्मा,निर्मला कुजुर,डाली बहन, दयालाल ध्रुव, सीताराम सोनवानी, प्रशांत कुमार, सत्यजीत साहू, कृष्ण प्रसाद सिन्हा विराजमान रहे।
वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुजा अर्चना कर जय जगत गीत के द्वारा किया गया। वहीं अतिथियों का स्वागत पंचायत के सरपंच इंद्राणी ध्रुव, दयालाल ध्रुव, एवं गांव के महिला पुरूष के द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम के पहले गांव के लोगों के द्वारा श्रम दान एवं सफाई अभियान भी चलाया गया।
वहीं मंच का संचालन जिला समन्वयक एवं प्रदेश संयोजिका नूरानी जैन के द्वारा किया गया।
इस गांव की प्रमुख रूप से उपल्ब्धि नशामुक्त,दावामुक्त, ग्राम स्वराज, महिला भूमि अधिकार,ओडीएफ घोषित, गांव में संगठित महिलाओं का ग्राम सभा में विशेष रूप से महिला पुरूष की भागीदारी है। यह उपलब्धि एकता परिषद के प्रयास, संघर्ष, लड़ाई के चलते गांव वालों को यह उपलब्धि मिली, इस कार्यक्रम में लगभग पांच गांव के महिला एवं पुरुष सभी ने काफी बढ़-चढ़कर कर भाग लिया।
वहीं स्कुली छात्र छात्राओं ने भी गांव में पहुंचे मेहमानों का आदिवासी परंपरा एवं नृत्य के माध्यम से आत्मीय स्वागत किया। एवं इस अवसर पर ग्राम वासियों ने भी काम बंद कर अपना समय दान दिए।
शराबमुक्त गाँव पूरे देश और छत्तीसगढ़ के लिये उदाहरण है “ -डॉ सत्यजीत साहू
गरियाबंद ज़िले के ग्राम कासरबाय में आयोजित बिनोबा भावे जंयती में डॉ सत्यजीत साहू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि एकता परिषद के कार्यकर्ताओं और ग्रामसभा को साधुवाद दिया जिनके अथक प्रयासों से शराबमुक्त और वनअधिकार दावा मुक्त ग्राम बन पाया। उन्होंने ग्राम वासियों को कहा कि शिव, कृष्ण और श्री राम ने सामाजिक न्याय के लिए जिस संघर्ष का बीज हमारी संस्कृति में बोया है उसको आगे ले जाने के लिए एकता परिषद और उनके सहयोगी कृत संकल्पित हैं।
प्रयोग आश्रम छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सीताराम सोनवानी ने कहा कि विश्व शांति और न्याय के लिये एकता परिषद के संस्थापक पी वी राजगोपाल राजा जी आठ से इक्कीस सितंबर तक कनाडा में पदयात्रा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले अंतर्गत ग्राम कासरबाय में हम सभी उनका समर्थन करते हैं। विश्व शांति यात्रा के समर्थन में सांकेतिक यात्रा अगले हफ़्ते तीन स्थानों से निकल कर गरियाबंद ज़िला मुख्यालय तक आयोजित कि जायेगी।
सभा को संबोधित करते हुए एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक रमेश शर्मा ने ज़िले के ग्रामवासियों को एकता परिषद के पैंतीसवीं वर्षगाँठ को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया।
सभा को उड़ीसा से आई डाली दीदी , प्रयोग आश्रम के सचिव कृष्ण प्रसाद सिन्हा, कोषाध्यक्ष निर्मला दीदी ने भी संबोधित किया और बिनोबा जयंती की बधाई दी।एकता परिषद के सेवाकार्य की दोस्त और प्योर संस्था की टीम संयोजक सुनील शर्मा, सुरज दुबे और एडवोकेट संतोष ठाकुर ने सराहना की और शोभायात्रा में शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में एकता परिषद युरोप के मैगी बहन और युरी भाई कार्यक्रम मे शामिल हुए।
ग्राम कासरबाय के सरपंच इंद्राणी जगत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। नूरानी जैन ,मंगलु जगत ,केसरी सेन ,चित्रलेखा दीपी जगत हिरोंदी ,डाली ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर ग्राम वासियों ने शोभायात्रा का आयोजन किया तो बच्चों ने नृत्य का प्रदर्शन किया। शोभायात्रा और सभा में बड़ी संख्या में परिक्षेत्र के महिलाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर हनुमान ध्रुव, हीरऊ राम, टीकाराम साहू, बोधन ध्रुव, बिसाहिन बाई, लीलाबाई, हीराबाई ,हेमलता ध्रुव, देशबाई, गणेशी, रेखा, भान सिंग ,गजाधर के साथ कार्यकर्तागण मंगलू जगत, राजेंद्र ठाकुर, दीपी जगत, हिरौंदी नेताम ,पूजा जगत, केसरी बाई ,दयावती के साथ अन्य कार्यकर्ता साथी गण के साथ लगभग क्षेत्र गांव से 250 की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का समापन प्रशांत कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया। एवं इस कार्यक्रम में पहुंचे विदेशी मेहमानों ने गांव को देखने, समझने जो पहुंचे थे जिन्होंने गांव के कार्यक्रमको देखकर काफी संतुष्टि एवं सराहना की।
Comments