तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का भव्य सम्मेलन एवं सेवा-सम्मान कार्यक्रम संपन्न

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का भव्य सम्मेलन एवं सेवा-सम्मान कार्यक्रम संपन्न

 

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ (पंजीयन क्रमांक-249) का बिलासपुर संभाग स्तरीय कर्मचारी सम्मेलन एवं सेवा-सम्मान समारोह अमर अग्रवाल शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन संघ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश प्रमुख जीआर चंद्रा ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संरक्षक पीआर यादव एवं अवधेश शुक्ला प्रांतीय महामंत्री थे।

दुर्ग संभाग के संभागीय अध्यक्ष आनंदकुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर के जल संसाधन परिसर प्रार्थना सभा भवन में दो सत्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम सत्र में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए महंगाई भत्ता सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर फेडरेशन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार चार सूत्रीय मांगों पर तत्काल विचार करने तथा मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में तृतीय चरण के तहत 11 सितंबर को मशाल जुलूस रैली पूरे छत्तीसगढ़ में निकाल कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिस संबंध में संभाग के सभी अध्यक्षों को पूरे जोर-शोर के साथ शामिल होने के लिए निर्देशित किया गया, इसके पश्चात संभाग स्तरीय गठित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कराया गया। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के द्वारा विभिन्न विभागों से सेवानिवृत हुए 35 पदाधिकारियों को शाल, स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने सेवानिवृत्त कर्मचारी साथियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के कर्मचारियों से संबंधित घोषणा पत्र में शामिल मुद्दों को आने वाले दिनों में क्रमशः पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत कर उन्हें विधायक निर्वाचित होने पर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समारोह को संरक्षक पीआर यादव, जीआर चंद्रा, अवधेश शुक्ला, आनंदकुमार श्रीवास्तव, बीपी यादव सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन किशोर शर्मा एवं आभार प्रदर्शन प्रांतीय महामंत्री पवन शर्मा ने किया।

इस अवसर पर पीआर यादव, जीआर चंद्रा, अवधेश शुक्ला, पवन शर्मा, आनन्दकुमार श्रीवास्तव, रामकुमार यादव, किशोर शर्मा, रामचंद्रा, संतोष पांडे, वीएस परिहार, बिंदु भास्कर, राधेलाल भारद्वाज, ओम त्रिपाठी, सचिन तिवारी, फकीरा यादव, आनंद यादव, बीपी यादव, चंद्रशेखर यादव, हिमाचल साहू, अमर कुमार पटेल, आनंद तिवारी, अरविंद गुप्ता, अरविंद गुप्ता, एम. बंजारे, शकुंतला छत्री, प्रतिभा ठाकुर, नलीनी साहू, अंजली गुप्ता, शशिकांत सोनी, प्रशांत किन्हे, उत्तम अढोलिया, श्रीपाल सिंह, श्याम उरांव, संगीता शर्मा, प्रमोद निकुंज, भाविनी शर्मा, संध्या गौराहा, सिलवंती एक्का, अन्नपूर्णा यादव, सीमा वर्मा, सरला चौहान, किरण लता मिश्रा आदि शामिल थे। 

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments