डोंगरगढ़:विधानसभा के ग्राम पंचायत मुढ़ीपार में आयोजित निषाद समाज भवन एवं प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया, जिसमें विधिवत पूजन कर फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस कर्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक हर्षिता स्वामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कहा कि इस नवीन भवन से हमारे सभी बच्चों की शिक्षा को एक नई उड़ान मिलेगी। इस मोर बालवाड़ी भवन के माध्यम से मैं सभी विद्यार्थियों बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं। उन्होंने ग्रामीणों की मांग को देखते हुए वार्ड नंबर 6 में 5 लाख घोषणा सीसी रोड के लिए और वार्ड नंबा 1 और 2 में 5 लाख सीसी रोड की घोषणा की।
कार्यक्रम में भुनेश्वर बघेल पूर्व विधायक, विप्लव साहू जिला पंचायत सभापति, कोमल साहू ब्लॉक अध्यक्ष मुढ़ीपार दाऊ भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, भीखम सिन्हा, तोपसिंह राजपूत, गौतमचंद जैन, संतोष सिन्हा, श्रीमती कांति केशव साहू, भारत भूषण सिन्हा, मधुसूदन साहू, नरोत्तम सिन्हा, जैनेन्द्र साहू, घनश्याम सिन्हा, सरजू निषाद, कमलेश वर्मा समस्त कार्यकर्तागण शिक्षक गण एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।
क्षेत्रीय विधायक हर्षिता स्वामी बघेल द्वारा 12 ग्राम पांडादाह में जनदर्शन कार्यक्रम जिला में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के चलते आगामी तारीख तक स्थगित कर दिया गया है।
Comments