डोंगरगढ़: धर्मनगरी में अगले माह होने वाले शारदीय नवरात्रि पर्व के चलते नगर पालिका द्वारा विद्युत व्यवस्था, पार्किंग व मीना बाजार के लिए बुधवार को ठेकेदारों से टेंडर फॉर्म जमा कराया गया, जिसमें नियम विरुद्ध टेंडर फॉर्म जमा करने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भी भीड़ गए।
मामला इतना गरमा गया कि विधायक हर्षिता स्वामी बघेल व भाजपा प्रदेश महामंत्री रामजी भारती को भी नगर पालिका आकर कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा होना पड़ा। कांग्रेसियों का आरोप है कि नवरात्रि के दौरान मेला में लगाए गए विद्युत व्यवस्था, पार्किंग व मीना बाजार के लिए बुधवार को शाम 5.30 बजे तक कुल 9 फॉर्म ठेकेदारों से लिए गए और 5.30 के बाद भी भाजपा नेताओं के दबाव में पालिका के कर्मचारियों द्वारा 4 एक्स्ट्रा फॉर्म जमा किया जा रहा था, जिसका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि 4 फॉर्म पहले से ही कर्मचारियों के पास जमा करके रखा गया था, जिसे नियम विरुद्ध बताकर कांग्रेस शहर अध्यक्ष द्वारा दबाव पूर्वक छिन गया है, जो शासकीय कार्य में बाधा डालने की श्रेणी में आता है, ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होना चाहिए।
मामले में विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने बताया कि मेला में टेंडर के लिए बुधवार को नगर पालिका में सीएमओ द्वारा 9 फार्म लेने के बाद एक भी फॉर्म नहीं लेने की बात की गई थी, लेकिन भाजपा के नेताओं द्वारा जबरदस्ती 4 फॉर्म को दिया गया, जिसकी जानकारी सीएमओ को भी नहीं है, जो सुबह 10.30 बजे से यहां आए उनका फॉर्म जमा करें बाहरी लोगों का फॉर्म नहीं लेना चाहिए।
मामले में प्रदेश महामंत्री रामजी भारती ने कहा कि कांग्रेस विधायक और यहां के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वारा 9 फॉर्म को अपने हिसाब से बंटवाया गया और जो 4 फॉर्म आए हैं उनका रसीद कटवाने से मना किया जा रहा है। पिछले 5 साल कांग्रेस की सरकार में भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता नगर पालिका में टेंडर को लेकर नहीं आया। ठेकेदारों से क्या संबंध है कि आज विधायक और कांग्रेस अध्यक्ष नगर पालिका में आकर ठेका दिलाने के लिए नगर पालिका में दबाव बना रहे हैं। उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की सीएमओ को निर्देश दिए।
पूरे मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंद्रकांत शर्मा ने कहा कि टेंडर की कार्यवाही नियम अनुसार की गई है, जो भी आरोप लगाया गया है वह निराधार है।
इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा, शहर भाजपा अध्यक्ष अमित जैन, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र भाई पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष सविता दरगढ़, उपाध्यक्ष लक्ष्मी यादव, पार्षद अनिता लोकेश इंदुरकर तो वहीं कांग्रेस से नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय राज सिंह चौहान, पार्षद मनोज साहू, मनोहर कंडरा, नरेश करसे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।