छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बलौदाबाजार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मुख्यमंत्री एवम् मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा : डॉ भूपेन्द्र गिलहरे

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बलौदाबाजार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मुख्यमंत्री एवम् मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा : डॉ भूपेन्द्र गिलहरे

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा जी के प्रदेश व्यापी आह्वान पर जिला ईकाई बलौदाबाजार के द्वारा डॉ एल एस ध्रुव जिला संयोजक के नेतृत्व एवम् डॉ भूपेन्द्र गिलहरे प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ वरिष्ठ व्याख्याता संघ, चेतन बघेल प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक सेवी कल्याण संघ, अविनाश तिवारी महासचिव, कामता प्रसाद जांगडे जिलाध्यक्ष छ ग क्रांतिकारी शिक्षक संघ, संतोष वैष्णव जिलाध्यक्ष लिपिक संवर्ग के सह संयोजकत्व में बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी अधिकारीयों ने संगठन की एकजुटता का परिचय देते हुए गार्डन चौक बलौदाबाजार से मशाल रैली निकालकर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी चार सूत्रीय , देय तिथि से केंद्र के समान महंगाई भत्ता, चार स्तरीय क्रमोन्नत वेतनमान, केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता एवम् 300 दिन का अर्जित अवकाश , मांगों को लेकर शहीद वीर नारायण सिंह चौक होते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलौदाबाजार को माननीय मुख्यमंत्री मंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन एवम् मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। रैली में प्रमुख रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, लोक निर्माण, सिंचाई, आदिम जाति कल्याण, महिला एवम् बाल विकास परियोजना आदि विभागों से जिला संयोजक डा एल एस ध्रुव , अनिल शुक्ला, डा भूपेन्द्र गिलहरे प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ वरिष्ठ व्याख्याता संघ, चेतन बघेल प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक सेवी कल्याण संघ, अविनाश तिवारी महासचिव, कामता प्रसाद जांगडे जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ क्रांति कारी शिक्षक संघ, संतोष वैष्णव जिलाध्यक्ष लिपिक संवर्ग, प्रकाश तिवारी, बी के सिरमौर, बेनीराम साहू, अनूप गुप्ता, श्रीराम ध्रुव, सरोज बघमार, रमेश नेगी, मनोज रत्नाकर, कैलाश चौधरी, पारस साहू, मनोज वर्मा, देवेंद्र वर्मा, विनोद कांत, ओम प्रकाश डहरिया सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित हुए।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments