गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़:प्रदेश सरकार के आह्वान पर जिला कलेक्टर बलौदाबाजार दीपक सोनी के निर्देश ,जिला महिला बाल विकास विभाग अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में जिला के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में इन दिनों पोषण माह अभियान जारी है।जिसकी शुरुआत 12 सितम्बर गुरुवार से हुई है जो 23 सितम्बर तक चलेगा।इस अभियान में 0-6 वर्ष के बच्चों का वजन कर उनके जांच आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं द्वारा सतत किये जा रहे हैं।साथ ही शिशु वती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं, सहित गर्भवती महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक किये जा रहे हैं इसके लिए कार्यक्रताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा निरन्तर सार्थक पहल करते हुए समूह के महिलाओं के साथ गॉव के चौक चौराहे सहित गली मोहल्ले में रैली निकालकर जागरूक कर रहे हैं।खान पान सहित स्वास्थ्य के विषय पर विशेष सुझाव भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निरन्तर ग्रामीण महिलाओं को बता रहे हैं।इस सम्बंध में डोंगरा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेम बाई चेलक, शांता वर्मा, तिल्दा से प्रमिला कैवर्त, सरखोर से भवानी पटेल, लवन से सतवंतिन घृतलहरे सहित कार्यकर्ताओ ने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा और निरन्तर लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि जानकारी दिये गए हैं।
Comments