आम जगह पर नशे में धुत, शराब पीते 03 व्यक्तियों के ऊपर किया गया आबकारी एक्ट की कार्यवाही

आम जगह पर नशे में धुत, शराब पीते 03 व्यक्तियों के ऊपर किया गया आबकारी एक्ट की कार्यवाही

 

 

 

राजनादगांव: पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन में अवैध रूप से शराब बेचने एवं पीने, पिलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश पर थाना प्रभारी लालबाग नवरत्न कश्यप के नेतृत्व में थाना लालबाग क्षेत्रांतर्गत पुलिस द्वारा अभियान के तहत् जरिये मुखबीर सूचना मिला की पायल ढाबा के पिछे एक व्यक्ति शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टफ एवं गवाहो के घटना स्थल पहुंचकर अरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया *आरोपी सत्रुहन यादव पिता स्व० विष्णु यादव उम्र 40 वर्ष निवासी गौरी नगर चौकी चिखली राजनांदगांव के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 1800 रू एवं बिक्री रकम 180 रू समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 388/2024 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।

वही अवैध रूप से आम जगह पर शराब पी रहे एवम नशे में धुत आरोपीयों *1. अजय गुप्ता पिता स्व. राकेश गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी मोतीपुर ओपी चिखली राजनांदगांव 2. संदीप पाण्डेय पिता धनीराम पाण्डेय उम्र 35 वर्ष निवासी स्टेशन पारा ओपी चिखली राजनांदगांव 3 उकेन्द्र रामटेके पिता ग्वाल जी उम्र 26 वर्ष निवासी अटल आवास पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव* द्वारा आम जगह पर शराब पीकर नशे में मदहोश होकर गिर पड रहे थे जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रहा था, जो आरोपीयों का यह कृत्य 36 (च) (1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो के विरूद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 389/2024 एवं 390/2024 कायम कर विवेचना में लिया गया।

 उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक हृदयशंकर पटेल, सउनि शोभाराम बेरवंशी, म.प्र.आर. खुशबू नागवंशी, की भूमिका रही






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments