डोंगरगढ़: पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा व एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पाॅकेटमार, चाकुबाज एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में दिनांक- 11.09.2024 को अवैध शराब बिक्री की सूचना पर आरोपी *गैंदलाल साहू पिता स्व0 रामनाथ साहू उम्र- 60 साल साकिन जनकपुर ओ0पी0 चिचोला जिला राजनांदगांव (छ0ग0)* को ग्राम मुदमंुदा से पिपरिया रोड पुल के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुये पकड़कर आरोपी के कब्जे से 19 पौवा 20-20 डिलक्स व्हीस्की अंगे्रजी शराब कुल मात्रा- 3.600 बल्की लीटर किमती- 2600/-रू0 एवं 150/-रू0 बिक्री रकम जुमला- 2750/-रू0 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 34(1) (क)(ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
Comments