बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता के मौत की गुत्थी और भी उलझती जा रही है। कथित तौर पर अनिल मेहता ने सुसाइड किया है। खबरों की मानें, तो उन्होंने अपने घर की छठी मंजिल से कूदकर जान दी है। वहीं इस घटना को एक हादसा बताया जा रहा है। सच क्या है ये अब तक सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस पूरे मामले में 3 सवाल जोर पकड़ रहे हैं। आइए जानें…….
अनिल मेहता का फोन बंद होना
रिपोर्ट्स की मानें, तो अनिल मेहता ने सुसाइड से पहले अपनी दोनों बेटियों अमृता और मलाइका को कॉल किया था। ये बात अमृता और मलाइका ने अपने बयान में दर्ज करवाई है। एक्ट्रेस का कहना है कि उनके पिता ने उनसे कहा कि वो बीमार हैं और थका हुआ महसूस कर रहे हैं। अब सवाल ये उठ रहा है कि अगर अनिल मेहता सुसाइड ही करने वाले थे, तो उन्होंने अपना फोन बंद क्यों किया? वहीं अगर ये एक हादसा है, तो अपने आप अनिल का फोन कैसे बंद हुआ?
अनिल की पर्सनल डायरी हुई गायब
मामले की जांच में ये बात सामने आई है कि अनिल अपनी एक डायरी लिखा करते थे। इसमें अनिल अपनी डेली लाइफ के बारे में लिखा करते थे। अब सवाल ये उठ रहा है कि वो डायरी उनके निधन के बाद से गायब कैसे हुई। अब तक अनिल की डायरी किसी को नहीं मिली है। पुलिस डायरी की तलाश में है। ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि इससे उनके सुसाइड की गुत्थी सुलझ सकती है।
नहीं मिला सुसाइड नोट
जांच में ये सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि अगर अनिल मेहता ने सुसाइड किया है, तो उन्होंने कोई सुसाइड नोट क्यों नहीं छोड़ा। क्या अनिल अपनी पर्सनल लाइफ में किसी चीज को लेकर परेशान थे? क्या उन्हें अपने परिवार में किसी तरह की दिक्कत हो रही थी? ऐसे तमाम सवाल अनिल मेहता की मौत के बाद से खड़े हो रहे हैं।
Comments