मोहला : डिजिटल क्रॉप सर्वे एक आधुनिक पहल है, जिसे राज्य सरकार ने किसानों की सहायता और कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए शुरू किया है। इस सर्वे का उद्देश्य खेती की जमीन, फसल पैटर्न, फसल के प्रकार, क्षेत्रफल और फसल की उत्पादकता से संबंधित जानकारी को डिजिटल रूप में संकलित करना है। गत दिवस को डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर की उपस्थिति में तहसील अंबागढ़ चौकी के 104 ग्राम में होने वाले डिजिटल क्रॉप सर्वे का शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डिजिटल क्रॉप सर्वे की बारीक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान केन्दि्रत किया गया। प्रशिक्षण में तहसीलदार अंबागढ़ चौकी अनुरिमा एस. टोप्पो, नायब तहसीलदार दिनेश कुमार व हेमलता सलामे उपस्थित थें।
Comments