सरस्वती सायकल वितरण योजना बालिकाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने में कारगरः विक्रांत सिंह

सरस्वती सायकल वितरण योजना बालिकाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने में कारगरः विक्रांत सिंह

 

खैरागढ़ : केसीजी जिले के छुईखदान ब्लॉक अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झुरानदी में 33 व शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उदयपुर में 63 छात्राओं को राज्य शासन की निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत स्कूली छात्राओं को सायकल वितरण की गई है। इस सायकल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर विक्रांत सिंह ने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती सायकल योजना न केवल छात्राओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करती है बल्कि उनके सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देती है। उन्होने कहा कि यह योजना विशेष रूप से उन लड़कियों के लिए है, जिन्हें अपने घर से स्कूल तक की दूरी तय करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर परिवहन की सुविधाएं सीमित होती हैं,और कई बार लड़कियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती। है। इस कारण से कई लड़किया उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती हैं। लेकिन सरस्वती सायकल योजना ने इस बाधा को दूर करने का कार्य किया है।

इस योजना के माध्यम से छात्राएं न केवल स्कूल आसानी से पहुंच पाती हैं,बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और स्वतंत्रता की भी अनुभूति होती है। यह योजना लड़कियों की शिक्षा दर में वृद्धि करने के साथ- साथ उनके आत्मसम्मान को भी बढ़ावा देती है। साइकिल मिलने के बाद, छात्राओं को समय की बचत होती है, जिससे वे अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पाती हैं। झुरानदी में ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग को देखते हुए श्री सिंह ने शीतला मंदिर के लिए 1.50 लाख रुपये की घोषणा की इस दौरान शाला भाजपा नेता ललित चोपड़ा प्रबन्धन समिति अध्यक्ष आनंद सिन्हा, राजकुमार जंघेल, लखनलाल सोनी, लक्की नेताम, अशोक मिश्रा, मंगल नेताम, दशरथ यदु, रेखचन्द जंघेल, दशरथ देवांगन, भूपेंद्र मिश्रा, दिलीप जंघेल, गणेश सोनी, प्राचार्य श्री रवि मानिकपुरी, सरपंच पंच कुमार धुवे,मेला राम वर्मा उपसरपंच,भगवानी राम वर्मा ग्राम पटेल, कमलेश जघेंल, विनोद रजक, अशोक महिलांगे, चुनु राम वर्मा, रामाधार वर्मा,मनोहर वर्मा,मिना बाई सेन,कुलबती, रघुनंदन दास,बिल्ला बाई, शांती बाई,टीकम वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्कूली छात्राएं एवं शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments