साइकिल मिलने से छात्राओं की राह हुई आसान : विक्रांत

साइकिल मिलने से छात्राओं की राह हुई आसान : विक्रांत

खैरागढ़  : ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले शासकीय आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जालबांधा में राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने नवमी की 105 छात्राओं को साइकिल वितरण कर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शासन द्वारा नई-नई योजनाएं ला रही हैं। इससे छात्राएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। जहां उनका उत्तीर्ण प्रतिशत और उत्तीर्ण अंक दोनों में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है। वहीं दूसरी ओर छात्राएं सुरक्षित वातावरण में आत्मविश्वास से भरे हुए अध्ययन अध्यापन में लगातार आगे आ रही हैं, यह सब छत्तीसगढ़ शासन की योजना का सुखद परिणाम है।

अब छात्राएं संसाधनों की कमी के कारण पढ़ाई से वंचित नहीं हो रही है। सरकार छात्र-छात्राओं की हित में सदैव आगे काम करती रहेगी। इसी कड़ी में जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि साइकिल मिलने से छात्राओ को स्कूल आने जाने में सहूलियत मिलेगी व दूर दराज से आने वाले बेटियों के लिए यह योजना बहुत ही कारगर साबित हो रही है।इस दौरान सरपंच दिनदयाल सिन्हा, शाला विकास समिति अध्यक्ष गोपाल सिंह राजपुत, प्रा. प्राचार्य हेमसिग वर्मा जयप्रकाश साहु रिखबचंद जैन दुलेश्वर यादव अध्यक्ष युवा मोर्चा चन्द्रकुमार यादव हेमन्त देशमुख राजेन्द्र वर्मा प्रमोद भगत नीलकंठ बंजारे कैलाश सिन्हा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments