12 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित देशी महुआ शराब अवैध रूप से परिवहन करते 02 नफर आरोपी गिरफ्तार

12 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित देशी महुआ शराब अवैध रूप से परिवहन करते 02 नफर आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  मोहित गर्ग ,  अति0 पुलिस अधीक्षक  राहुलदेव शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोगरगढ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में बोरतलाव पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री , जुआ , सट्टा पर अंकुश लगाने व कडी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक मिलन सिंह द्वारा थाना बोरतलाव के स्टाफ के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु मुहीम छेडी गई है ।  इसी कडी में आज दिनांक 14/09/24 को  अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर  ले जाने की सूचना पाकर  बोरतलाव –छिन्दीजोब तिराहा चौक पर MCP लगाकर आरोपी (1) सुनील शेन्डे पिता स्व0 फागूलाल शेन्डे उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 07, थाना बोरतलाव, जिला राजनांदगांव  (2) रतन प्रकाश नेताम पिता इंद्रलाल नेताम उम्र 30 साल निवासी बोरतलाव वार्ड नंबर 09, थाना बोरतलाव, जिला राजनांदगांव को बिरे पुलिया मेन रोड किनारे कच्चा रास्ता ग्राम बोरतलाव के पास हाथ भट्टी से निर्मित देशी महुआ शराब को बिक्री हेतु परिवहन कर ले जाते पकडे गए है ।आरोपीगण के कब्जे से 12 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित देशी महुआ शराब किमती 3200 रूपये, 01 नग नारजो कंपनी का मोबाईल किमती 3000 रूपये व 01 हीरो होण्डा क्रमांक CG 08 AE 9549 पुरानी इस्तेमाली किमती करीबन 10,000 रूपये जुमला किमती 16,200 रूपये जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया । अवैध रूप से शराब बिक्री पर आगे भी कार्यवाही की जायेंगी । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मिलन सिंह , सउनि अनिल गहिने, प्र0आर0 1297, आर0 268, 1781 की भूमिका सराहनीय रही ।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments