खड़गांव में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणजनों की समस्याएं

खड़गांव में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणजनों की समस्याएं

 

मोहला: ग्रामीणजनों की मांगो, शिकायतों और समस्याओं को सुनने के उद्देश्य से जिले के मानपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत खडग़ांव में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के सभी विभाग के द्वारा स्टॉल के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं को सुना गया। साथ ही शिविर स्थल पर ही विभागीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया। शिविर में मांगो, शिकायत और समस्याओं से संबंधित कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए, आवेदनों के निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित करने के साथ ही संबंधित विभाग को आवेदन प्रेषित करने की कार्यवाही किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, जिला परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित सभी विभागों के जिला व विकासखण्ड स्तर के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में जनपद पंचायत मानपुर के उपाध्यक्ष श्रीमती शाहिदा बेगम, सरपंच श्री राजा राम मरापी, जनप्रतिनिधि श्री मदन साहू, श्री ओम प्रकाश, श्री प्रकाश शर्मा अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। शिविर को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत मानपुर के उपाध्यक्ष श्रीमती शाहिदा बेगम ने कहा कि शिविर जिला प्रशासन के अधिकारीगण आपकी समस्या को सुनने के लिए उपस्थित हुए है। अधिकारीयों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणजन विभागीय स्टाल में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इस शिविर के माध्यम से आप अपने समस्याओं का निराकरण करा सकते है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविर में पहुँचकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण कर ग्रामीणों को लाभ पहुंचायें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और उसका निराकरण किया जाना है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को कई योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है। ग्रामीणों की ऐसी कई समस्याएं एवं मांगे जिसे स्थानीय स्तर पर पूर्ति किया जाना संभावना नही होता है। ऐसी समस्याओं के निराकरण के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि जानकारी के आभाव में ग्रामीणजन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है। शिविर में विभागीय अधिकारियों के द्वारा योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। ग्रामीणजन इसका अवश्य लाभ लेवें। उन्होंने कहा कि आज प्राप्त हुए सभी आवेदनों को निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ निराकरण किया जाएगा।

कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आगे कहा कि कई बार छोटी सी समस्या के चलते हम योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। उन्होंने शिविर में महत्वपूर्ण बिन्दुओं बैंक खाता, आधार नंबर, मोबाईल नंबर के बारे में उपस्थित सभी आम नागरिकों को जानकारी से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया की प्रत्येक नागरिक का बैंक खाता, आधार नंबर, मोबाईल नंबर, अपडेट होना एवं तीनों का लिंक एक-दुसरे के साथ जरूर होना चाहिए। इसी प्रकार अपने जरूरी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में अपने नाम को एक जैसा रखें। अपने सभी दस्तावेजों का निरीक्षण कर किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उसका समय से पूर्व निराकरण करें। ताकि आगामी शासन की कोई भी योजनाओं का लाभ लेने में आपको कोई असुविधा ना हो।

साथ ही उन्होंने कहा वर्तमान में पुरे भारत देश में 14 सितंबर से 2 अक्टुबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में जिले के सभी क्लस्टर के ग्राम पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बेहतर कार्य करने की अपील की गई है। गांव के जनप्रतिनिधि, सरपंच, सचिव, और अन्य सभी लोग बढ़-चढ़कर इस अभियान में भाग लें। साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉम्र्स पर भी इन कार्यों की एंट्री कर दिखाने का आग्रह किया गया है। ब्लैक स्पॉट्स, जहां परंपरागत रूप से कचरा फेंका जाता है, उन जगहों को साफ करके सुंदर बनाया जाए। 2 अक्टूबर तक इन्हें पूरी तरह से साफ करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथी ही वर्तमान में चल रहें वजन त्यौहार कार्यक्रम के तहत बच्चों का वजन और ऊंचाई नापकर उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देने, उपस्थित सभी माता-पिता से अपने बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने की भी अपील की गई है। शिविर में कृषि विभाग द्वारा 04 किसनों को स्वाइल हेल्थ हार्ड वितरण किया गया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments