गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के कसडोल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत छरछेद में विगत 12 सितम्बर को केवट परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या जादू टोने के शक में गॉव के ही एक ही परिवार के चार लोगों द्वारा कर दिये गए थे जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गया था जिसके बाद पुलिस प्रशासन तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी में मुस्तैदी दिखाए और घटना के महज1 घण्टे में घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेजा गया।आपको बता दें कि इस घटना में मृतकों में 2 महिला ,1पुरूष सहित एक अबोध 11 माह की बच्ची भी शामिल हैं।सभी मृतक केवट समाज की है।
घटना की जानकारी प्राप्त होते जिला संघठन बलौदाबाजार से सामाजिक कार्यकर्ता व वर्तमान भवानीपुर सरपंच नारायण निषाद एवं उनके टीम ग्राम छरछेद पहुँचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा एवं उन्हें ढाँढस बांधा औऱ हर तरीके से सहयोग करने की बात कहा साथ ही तत्काल में शोकाकुल परिवार को नारायण निषाद एवं उनके टीम ने आर्थिक सहयोग राशि भी प्रदान किये।इसके अलावा श्री निषाद ने बताया कि शासन प्रशासन से निवेदन करते हैं कि पीड़ित परिवार को राज्य सरकार भी आर्थिक क्षति पूर्ति राशि सहयोग करें,साथ ही साथ घटना की कड़े शब्दों में निंदा किये।श्री निषाद के साथ श्यामलाल निषाद,बहोरिक निषाद, बुधुराम निषाद सोरीलाल निषाद भी पहुंचे रहे।
Comments