खैरागढ़ : कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि पीएम जनमन योजना के अंतर्गत जिले के पीवीटीजी परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शिविर के माध्यम से शत प्रतिशत बैगा परिवारों का जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड और आधार कार्ड बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिले में पीएम जनमन योजना के क्रियान्यवन में किसी भी प्रकार से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें।
कलेक्टर श्री वर्मा ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि आरबीसी 6-4 के प्रकरण तैयार कर स्वीकृति हेतु शीघ्र भेजे। उन्होंने अधिकारियों को जिला मुख्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अनुमति लेने के बाद मुख्यालय छोड़े। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनशिकायत एवं कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त जनशिकायतों, मांगों एवं समस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की और लंबित आवेदनों का निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री आलोक तिवारी, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री सुरेन्द्रकुमार ठाकुर एवं श्रीमती सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Comments