अवैध रूप से नशीली टेबलेट बिक्री करते एक युवक गिरफ्तार

अवैध रूप से नशीली टेबलेट बिक्री करते एक युवक गिरफ्तार

डोंगरगढ   : पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग, अति पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा व एसडीओपी  डोंगरगढ़  आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपने टीम के साथ थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकुबाज एवं अन्य अड्डाबाजी, असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। शहर के नाबालिग बच्चों के लगातार टेबलेट का नशा करने की शिकायत मिल रही थी ! इसी अभियान के दौरान दिनांक- 17.09.2024 को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिला कि आरेापी चन्द्रभान गौतम उर्फ चिन्टु पिता गोपाल सिंग गौतम उम्र- 25 साल निवासी रजानगर डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव छ0ग0 का जो बुधवारी पारा, रजा नगर क्षेत्र में घुम-घुम कर नशीली टेबलेट बेचता है जो अपने पास काला रंग के बैग में भारी मात्रा में नशीली दवाई टेबलेट रखकर बेचने के लिये रजानगर के पास खड़ा हुआ है कि सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल विधिवत कार्यवाही करते हुये रजानगर डोंगरगढ़ मजार के पास पंहूचकर घेराबंदी कर आरोपी चन्द्रभान गौतम उर्फ चिन्टु को एक काला रंग के बैग के अन्दर में रखे नशीली टेबलेट ALPRAZOLAM TABLAETS I.p. 0.5 mg- SOZOX-0.50 का दस स्ट्रिप में 15-15 नग टेबलेट कुल 150 नग टेबलेट, बिक्री रकम 1000/-रू0 एवं एक नग मोबाईल रेडमी कंपनी के साथ पकड़ा गया। आरोपी चन्द्रभान गौतम उर्फ चिन्टु अवैध रूप से धन अर्जन करने हेतु शासन द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाई टेबलेट का बिक्री कर रहा था जिसके विरूद्ध धारा- 21(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। आगे भी नशीली दवाई बिक्री करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments